उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BSNL के पास नहीं हैं कर्मचारियों को सैलरी देने के पैसे, अब की जाएगी छंटनी

लगातार घाटे में चल रही दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल अपने कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पा रही है. वित्तीय हालत खराब होने के कारण कंपनी अल्मोड़ा ऑफिस में 40 से 50 संविदा कर्मचारियों को बाहर निकाल रही है.

बीएसएनएल

By

Published : Jun 28, 2019, 6:31 PM IST

Updated : Jun 28, 2019, 7:46 PM IST

अल्मोड़ाःसार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल लंबे समय से घाटे में चल रही है. वित्तीय समस्याओं से जूझ रही बीएसएनल कंपनी के पास अपने कर्मचारियों को वेतन देने तक के लाले पड़े हैं. इसके चलते बीएसएनएल कंपनी अल्मोड़ा ऑफिस में कार्यरत 40 से 50 संविदा कर्मचारियों को निकालने जा रही है, जिससे इन कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा होने जा रहा है.

बीएसएनल महाप्रबंधक अनिल गुप्ता ने मामले में बीएसएनएल सभागार में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लंबे समय से बीएसएनएल विभाग कर्ज में डूबा है. उन्होंने बताया कि वित्तीय समस्याओं के चलते बीएसएनएल अल्मोड़ा की 5 करोड़ की देनदारी हो चुकी है. वाहन, लेबर व एएमसी के ठेकेदारों का विगत 7-8 माह से भुगतान नहीं हो पाया है.

घाटे में चल रही बीएसएनएल कंपनी कर्मचारियों की छंटनी करेगी.

उन्होंने बताया कि डीजल की राशि नहीं मिलने से विद्युत आपूर्ति बाधित होने से समय से मोबाइल टावर नहीं चल पा रहे हैं. लगातार खराब होती वित्तीय हालातों के चलते बीएसएनएल के अल्मोड़ा ऑफिस में कार्यरत 40-50 संविदा कर्मचारियों को हटाया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः नशे में धुत पर्यटकों का हाई वोल्टेज ड्रामा, राहगीरों को कुचलने की कोशिश

वहीं उन्होंने बताया कि जियो द्वारा लगातार बीएसएनएल की ओएफसी लाइन को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. जियो को नोटिस देने के बाद भी नुकसान की क्षतिपूर्ति नहीं की जा रही है. जिस कारण बीएसएनएल जियो के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करेगा.

Last Updated : Jun 28, 2019, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details