सुयाल नदी में डूबकर भाई बहन की मौत अल्मोड़ा: बख गांव में रहने वाले भाई बहन आदित्य नेगी पुत्र स्व. नागेश नेगी और भावना नेगी पुत्री स्व. नागेश नेगी सोमवार को ऑनलाइन से आए सामान को लेने के लिए घर से सड़क तक आए थे. सामान लेने के बाद वह घर न जाकर घर के पास ही स्थित विश्वनाथ सुयाल नदी में नहाने निकल गए. इस दौरान घर वाले बाजार गए हुए थे. जब वह घर लौटे तो इसकी जानकारी परिजनों को नहीं थी कि वह कहां गए है.
घरवालों ने लिखाई गुमशुदगी की रिपोर्ट: जब वह दोनों देर शाम तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की. लेकिन उनका कोई पता नहीं लगा तो परिजनों ने अल्मोड़ा कोतवाली में देर शाम उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने तुरंत उनके फोन सर्विलांस में लगाए तो उनके फोन की लोकेशन विश्वनाथ भैसौड़ा फार्म के आस पास सुयाल नदी की मिली. जिसके बाद पुलिस ने आपदा राहत, एसडीआरएफ एवं फायर सर्विस को इसकी सूचना दी.
नदी में नहाते समय भाई बहन की डूबकर मौत:नदी के किनारे खोजते हुए भैसौड़ा फार्म की ओर स्थित गढ़ देवी मंदिर के पास दोनों के चप्पल एवं कपड़े मिले. जिसके बाद पुलिस ने नदी में ढूंढना शुरू किया. एसडीआरएफ टीम ने नदी में जाल फेंक खोजने की कोशिश की. पांच घंटे के बाद टीम को रात्रि 1 बजे सफलता मिली. दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला. जिसके बाद शवों की शिनाख्त बख गांव निवासी आदित्य नेगी और भावना नेगी के रूप में की गई.
ये भी पढ़ें: गंगा में डूबे बुजुर्ग 'अमर' सिंह, मौत के मुंह से खींच लाया 'देवदूत', देखिये वीडियो
डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया: दोनों को जिला अस्पताल लाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि दोनों भाई बहन हैं. शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की करवाई की जा रही है. इधर मृतकों के घर में कोहराम मचा है. वही गांव में शोक की लहर है.