सोमेश्वर: पर्वतीय अंचलों में गुलदार के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं सोमेश्वर के चनौदा न्याय पंचायत के गुरुड़ा गांव में एक 16 वर्षीय किशोर पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया. लेकिन गनीमत ये रही कि किशोर ने किसी तरह गुलदार के चुंगल से बचकर 50फीट गहरी खाई में कूदकर जान बचाई. वहीं, किशोर के साथी किसी तरह उसे गांव तक लाए, जहां से ग्रामीणों ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर पहुंचाया जहां उसका उपचार चल रहा है.
गौर हो कि आदर्श बोरा पुत्र राजेंद्र सिंह बोरा अपने चार अन्य साथियों के साथ गांव के समीप सुनपाड़ीं के जंगल में जानवरों को चराने ले गया था. वहां पहले से घात लगाए बैठे गुलदार ने अचानक बैल पर हमला कर दिया. चरवाहों के शोर मचाने पर गुलदार जानवरों को छोड़कर आदर्श बोरा पर झपट पड़ा. अन्य साथियों के शोर मचाने पर भी गुलदार मौके से नहीं भागा. आदर्श ने लगभग 50 फीट गहरी खाई में कूदकर अपनी जान बचाई.
पढ़ें-गौला नदी किनारे मिला गुलदार का शव, जांच में जुटा वन महकमा