उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कड़ाके की ठंड पर आस्था भारी, देव डंगरियों का आशीर्वाद लेने पहुंचे ग्रामीण - almora news

कड़ाके की ठंड के बावजूद सोमेश्वर के भंवरी गांव में हरज्यू मंदिर में बैसी पूजन का समापन हुआ. ग्रामीण ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया.

almora
हरज्यू मंदिर

By

Published : Jan 12, 2020, 8:14 PM IST

सोमेश्वरः कड़ाके की ठंड और हिमपात के बावजूद अल्मोड़ा जिले के भंवरी के ग्रामीण बैसी पूजन में व्यस्त हैं. समापन दिवस को देव डंगरियों में अवतरित देवी देवताओं ने विदाई लेते हुए ग्रामीणों को सुख सम्पत्ति का आशीर्वाद दिया. ये आस्था ही है कि कपकंपाती ठंड के बावजूद देर रात तक बैसी देखने ग्रामीण भंवरी पहुंचे और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया.


रनमन न्याय पंचायत के गांव भंवरी के हरज्यू मंदिर में बैसी पूजन कार्यक्रम हवन और भंडारे का साथ सम्पन्न हो गया. समापन दिवस पर सुबह हरज्यू की धूणी में देवी देवताओं का आह्वान किया गया. जिसमें हरज्यू, गोलज्यू, नरसिंह, देवी माता, सैम, भण्डारी, लाटू और कलवावीर अवतरित हुए. इस दौरान देव डंगरियों ने दिरोड़ी देवी मंदिर और गांव में घर-घर जाकर भिक्षा मांगने और ग्रामीणों को आशीर्वाद देने की परम्परा भी निभाई.

हरज्यू मंदिर में बैसी पूजन पर नाचते देवता.

पढ़ेंः जौनसार बावर में माघ मरोज पर्व का आगाज, जश्न मनाने गांव पहुंच रहे लोग, जानिए क्या है मान्यता

बैसी के पुरोहित मंगल पांडेय ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की. इसके बाद अवतरित देव डंगरियों देवताओं ने धूणी में अवतरित होकर ग्रामीणों को सुख, समृद्धि, आरोग्यता और संपन्नता का आशीर्वाद दिया. इस दौरान वहां उपस्थित ताकुला के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दीपक आर्य ने मन्दिर सौंदर्यीकरण के लिए एक लाख की राशि क्षेत्र पंचायत निधि से देने की घोषणा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details