उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा पहुंचे अभिनेता संजय मिश्रा, बोले- पहाड़ों को प्रदूषण से बचाएं

बॉलीवुड के हास्य अभिनेता संजय मिश्रा अल्मोड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज महानगरों में धुंध और पॉल्युशन बढ़ रहा है. ऐसे में वहां रहना मुश्किल होता जा रहा है, लेकिन उत्तराखंड उस हिसाब से स्वर्ग के मानिंद है.

By

Published : Nov 26, 2019, 9:00 PM IST

Updated : Nov 26, 2019, 9:46 PM IST

actor sanjay mishra
संजय मिश्रा

अल्मोड़ाः बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा इनदिनों उत्तराखंड भ्रमण पर हैं. इसी कड़ी में पिथौरागढ़-डीडीहाट की यात्रा कर संजय मिश्रा सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा पहुंचे. जहां पर अभिनेता संजय मिश्रा ने कहा कि उत्तराखंड वाकई खूबसूरत है. यहां के पहाड़ी क्षेत्रों में फिल्म उद्योग की तमाम संभावनाएं हैं, लेकिन यहां के पहाड़ी जिलों को हवाई सेवा से जोड़ने की जरूरत है. तभी फिल्म की संभावनों को मूर्त रूप मिल सकता है. वहीं, उन्होंने उत्तराखंड को पॉल्युशन से बचाने की अपील की.

अल्मोड़ा पहुंचे अभिनेता संजय मिश्रा.

मंगलवार को बॉलीवुड के हास्य अभिनेता संजय मिश्रा अल्मोड़ा पहुंचे. जहां पर उन्होंने जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज महानगरों में स्मॉग और पॉल्युशन बढ़ रहा है. ऐसे में वहां रहना मुश्किल होता जा रहा है, लेकिन उत्तराखंड उस हिसाब से स्वर्ग के मानिंद है. आगे भी उत्तराखंड को उस पॉल्युशन से बचाने की जरुरत है.

ये भी पढ़ेंःरुड़की: अंधकार में बच्चों का भविष्य, भिक्षावृत्ति की दलदल में फंसे हैं सैकड़ों मासूम

उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा सांस्कृतिक नगरी है. यहां के युवाओं ने देश ही नहीं बल्कि, विदेशों में अपना नाम कमाया है. साथ ही जिलाधिकारी से कहा कि यहां पर एक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाना चाहिए. जिससे स्थानीय कलाकारों को अपनी कला का प्रर्दशन करने के लिए मंच मिल सके. उत्तराखंड के कई कलाकार फिल्म जगत में उल्लेखनीय काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःसंविधान दिवसः जानिए क्या कहा राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने

वहीं, जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने संजय मिश्रा को अल्मोड़ा में आयोजित होने वाले दशहरा महोत्सव, होली, रामलीला और अल्मोड़ा महोत्सव में आने का न्यौता दिया. उन्होंने कहा कि उदयशंकर नाट्य आकादमी को थियेटर, फिल्म, फोटोग्राफ्स और आर्ट गैलरी के रूप में विकसित किया जा रहा है. डीएम भदौरिया ने बताया कि यहां एक प्राचीन हुक्का क्लब है, जिसकी रामलीला काफी चर्चित है. जहां पर उन्हें फिल्म की शूटिंग करने का भी न्यौता दिया.

Last Updated : Nov 26, 2019, 9:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details