अल्मोड़ाः बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा इनदिनों उत्तराखंड भ्रमण पर हैं. इसी कड़ी में पिथौरागढ़-डीडीहाट की यात्रा कर संजय मिश्रा सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा पहुंचे. जहां पर अभिनेता संजय मिश्रा ने कहा कि उत्तराखंड वाकई खूबसूरत है. यहां के पहाड़ी क्षेत्रों में फिल्म उद्योग की तमाम संभावनाएं हैं, लेकिन यहां के पहाड़ी जिलों को हवाई सेवा से जोड़ने की जरूरत है. तभी फिल्म की संभावनों को मूर्त रूप मिल सकता है. वहीं, उन्होंने उत्तराखंड को पॉल्युशन से बचाने की अपील की.
मंगलवार को बॉलीवुड के हास्य अभिनेता संजय मिश्रा अल्मोड़ा पहुंचे. जहां पर उन्होंने जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज महानगरों में स्मॉग और पॉल्युशन बढ़ रहा है. ऐसे में वहां रहना मुश्किल होता जा रहा है, लेकिन उत्तराखंड उस हिसाब से स्वर्ग के मानिंद है. आगे भी उत्तराखंड को उस पॉल्युशन से बचाने की जरुरत है.
ये भी पढ़ेंःरुड़की: अंधकार में बच्चों का भविष्य, भिक्षावृत्ति की दलदल में फंसे हैं सैकड़ों मासूम