उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रानीखेत: राजकीय चिकित्सालय में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन, लोगों ने बढ़-चढ़ कर लिया भाग

विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर राजकीय चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया.

etv bharat
विश्व रक्तदान दिवस

By

Published : Jun 14, 2020, 7:50 PM IST

रानीखेत: विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर राजकीय चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान नगर के जागरूक लोगों ने पांच यूनिट रक्तदान किया. बता दें कि बीते कुछ समय से लॉकडाउन के चलते राजकीय चिकित्सालय में बल्ड बैंक में रक्त का अभाव चल रहा था. जहां दूर-दूर से मरीज उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय पहुंचते हैं.

राजकीय चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन.

सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. प्रमोद नैनवाल ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया. उन्होंने कहा कि रानीखेत राजकीय चिकित्सालय उपमंडल में सबसे बड़ा चिकित्सालय है. यहा सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से रोगी इलाज के लिए आते हैं. उन्होंने कहा कि चिकित्सालय मे फिजीशियन, ईएनटी, दंत रोग विशेषज्ञ सहित कई पद खाली हैं. इन पदों को भरने के लिए प्रदेश सरकार से वार्ता करेंगे.

ये भी पढ़ें:पीसी तिवारी बोले- हीरा सिंह राणा के गीत आंदोलनकारियों को देते थे हिम्मत

इस दौरान व्यापार मंडल महामंत्री हर्ष पंत व सहित कई लोगों ने रक्तदान करने पर जोर दिया. इस मौके पर डॉ. संदीप दीक्षित, अजय सिंह मेहरा,विमलेश गहतोड़ी सहित कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details