उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीच बाजार दुकान में हुए धमाके से दहला अल्मोड़ा, आग में झुलसा युवक - young man injured in blast

कारखाना बाजार में जामा मस्जिद के पास दुकान में सिलेंडर फटने से धमाका होने का मामला सामने आया है. घटना में दुकान में काम रहा युवक 40 प्रतिशत तक झुलस गया है. बहरहाल पीड़ित को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है.

आग में झुलसा युवक
आग में झुलसा युवक

By

Published : Jul 1, 2023, 7:05 PM IST

अल्मोड़ा: जिले के कारखाना बाजार में जामा मस्जिद के पास एक दुकान में सिलेंडर फटने से धमाका हुआ है. जिससे घटना में दुकान में काम कर रहा एक युवक बुरी तरह से झुलस गया है. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए घायल को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया है.

चाय बनाने के दौरान हुआ हादसा:अल्मोड़ा के कारखाना बाजार में एक दूध-जलेबी की दुकान है. दुकान के नीचे बने गोदाम में दुकान का ही एक कर्मचारी दुकान मालिक विनोद सिंह के लिए चाय बना रहा था. जैसे ही उसने चाय बनाने के लिए चूल्हा जलाया, तभी सिलेंडर ने आग पकड़ ली और एक जोर का धमाका हुआ. जिससे दुकान में कार्य करने वाला बसर गांव निवासी संजय बुरी तरह से झुलस गया.

दूर तक सुनाई दिया धमाका:स्थानीय लोगों ने बताया कि यह धमाका इतने जोर का था कि दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी. जिसके बाद क्षेत्र के लोग मौके पर पहुंचे और आनन फानन में झुलसे युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने बताया कि जिस समय ये हादसा हुआ, उस समय अनेक घरेलू सिलेंडर रखे हुए थे. गनीमत रही कि इन सिलेंडरों में आग नहीं लगी, वरना पूरे बाजार आग की चपेट में आ जाता.
ये भी पढ़ें:सोमेश्वर में गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, कपड़े और नकदी स्वाहा

घटना में पीड़ित 40 प्रतिशत तक झुलसा:जिला अस्पताल की चिकित्सक डॉ. मोनिका ने बताया कि आग से झुलसे युवक को अस्पताल में लाया गया था. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, क्योंकि घटना में पीड़ित 40 प्रतिशत तक झुलस गया था. वहीं, कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में सिलेंडर फटने के कोई सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन धमाका जोर का हुआ है. उन्होंने बताया कि धमाका किसका था. इन सभी पहलू की विस्तृत जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:घर में आग लगने से गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ, हादसे में कई लोग घायल हुए

ABOUT THE AUTHOR

...view details