अल्मोड़ा:कोरोना के बढ़ते कहर के बीच अब ब्लैक फंगस नामक बीमारी ने भी दस्तक दे दी है. देहरादून में ब्लैक फंगस के मरीज मिलने के बाद अब कुमाऊं के अल्मोड़ा में एक ब्लैक फंगस संदिग्ध मरीज मिला है. सिटी स्कैन में संदिग्ध मरीज में ब्लैक फंगस के लक्षण मिलने पर आगे की जांच के लिए उसे सुशील तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है.
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. अमित आर्या ने बताया कि 64 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति को कोरोना संक्रमित होने के बाद विगत दिनों कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था. तीन दिन पहले अचानक उनकी आंख में सूजन और तेज सिर दर्द की शिकायत बढ़ गई. उनका सीटी स्कैन कराया गया. उन्होंने बताया कि सीटी स्कैन में ब्लैक फंगस के लक्षण पाए गए हैं. वह कोरोना संक्रमित होने के साथ ही शुगर के मरीज भी हैं. अल्मोड़ा में ब्लैक फंगस की जांच की सुविधा नहीं होने पर संदिग्ध मरीज को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है.