अल्मोड़ा:उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान 1994 में हुए मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों को 26 साल बाद भी सजा नहीं मिलने से नाराज जन सरोकारों से जुड़े संगठन के लोगों ने आज काला दिवस मनाया. अल्मोड़ा के गांधी पार्क में इन लोगों ने धरना देते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश व्यक्त किया.जनगीतों के माध्यम से भी विरोध जताया गया.
अल्मोड़ा के गांधी पार्क में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने इकठ्ठा होकर मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों को फांसी देने की मांग की. इस मौके पर उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मुजफ्फरनगर कांड के शहीदों को 26 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है.
पढ़ें-खुशखबरी: घोड़ाखाल सैनिक स्कूल में अब बेटियों को भी मिलेगा दाखिला