उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने कसी कमर, घर-घर पहुंचाएंगे सरकार की योजनाओं की जानकारी

BJYM Workers Meeting in Almora भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कमर कस ली है. अब 'अबकी बार चार सौ पार' के लक्ष्य बनाकर कार्यकर्ता मंडल सशक्तिकरण के लिए घर-घर सरकार की योजनाएं की जानकारी पहुंचाएंगे.

BJYM Workers Preparation For Lok Sabha Election
भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने कसी कमर

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 20, 2023, 10:32 PM IST

अल्मोड़ाः आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बीजेपी के घटक दल भी संगठन को मजबूत करने में जुट गए हैं. इसके तहत बीजेपी के पाताल देवी स्थित कार्यालय में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए गए. कार्यकर्ताओं से सरकार की नीतियों और योजनाएं को घर-घर तक पहुंचाने के साथ ही 'अबकी बार चार सौ पार' के लक्ष्य के लिए जुट जाने को कहा गया.

भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष दर्शन रावत ने कार्यकर्ताओं को बीजेपी के इतिहास के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. हाल ही में हुए चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में 3 राज्यों पर बीजेपी ने अपना परचम लहराया है. इसी तरह आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो नारा दिया है 'अबकी बार चार सौ के पार' उसके लिए कार्यकर्ताओं को अभी से जुट जाना होगा.

भाजयुमो की बैठक में कार्यकर्ता
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू, BJP कार्यकर्ताओं को दे रही प्रशिक्षण, कांग्रेस का जिला सम्मेलन पर जोर

इसके अलावा उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं में जोश है और सभी पीएम मोदी के इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए उत्सुक हैं. इसके लिए कार्यकर्ता केंद्र सरकार और प्रदेश की धामी सरकार की ओर से जनहित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी घर-घर तक पहुंचाएंगे. जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी कार्यकर्ताओं को मजबूत करते हैं, उसी तरह कार्यकर्ता भी पीएम मोदी को मजबूत करेंगे.

भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष दर्शन रावत ने कहा कि पीएम मोदी के लक्ष्य 'अबकी बार चार सौ के पार' को हासिल करने के लिए अभी से जुट जाएंगे. वहीं, नगर अध्यक्ष चंदन बहुगुणा ने प्रदेश सरकार की एक साल की उपलब्धियां को एक साल बेमिसाल के तौर पर कार्यकर्ताओं के बीच रखा. इसके अलावा मंडल सशक्तिकरण अभियान को तेज करने के लिए कार्यकर्ताओं में जाेश भरा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details