उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा पहुंचीं राज्यमंत्री रेखा आर्य, सरकार की गिनाईं उपलब्धियां - दुग्ध विकास विभाग

राज्य मंत्री रेखा आर्य आज अल्मोड़ा पहुंची. जहां कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी एक साल में दुग्ध विकास विभाग के तहत नये कार्य किये जाएगें. इस विभाग के माध्यम से महिलाओं और युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ा जाएगा और उन्हें रोजगार के अवसर मुहैय्या कराये जाएगें.

रेखा आर्य का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
रेखा आर्य का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

By

Published : Mar 21, 2021, 6:04 PM IST

Updated : Mar 21, 2021, 10:38 PM IST

अल्मोड़ा: तीरथ सरकार में दोबारा मंत्री बनने के बाद राज्य मंत्री रेखा आर्य आज अल्मोड़ा पहुंचीं. जहां कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ उनका जोरदार स्वागत किया. इस अवसर पर उन्होंने मंत्रिमंडल में दोबारा जगह देने पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का आभार व्यक्त किया. वहीं, उन्होंने कहा कि आगामी एक वर्ष में वह दुग्ध विकास विभाग के अंतर्गत कई विशेष कार्य करेंगी. जिससे आम जनता को काफी लाभ होगा. यह कार्य 2022 में उनकी विशेष उपलब्धियों में भी गिने जाएंगे.

रेखा आर्य ने सरकार की गिनाईं उपलब्धियां.

राज्य मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि उन्होंने पशुपालन, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के तहत इन चार सालों में काफी काम किए. जिससे जनता को सीधे लाभ पहुंचा है. इसके अलावा अब उनके पास दुग्ध विकास विभाग भी है. आगामी एक साल में दुग्ध विकास विभाग के तहत नये कार्य किये जाएगें. इस विभाग के माध्यम से महिलाओं और युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ा जाएगा और उन्हें रोजगार के अवसर मुहैय्या कराये जाएगें. जो 2022 में उनकी विशेष उपलब्धियों में भी गिने जाएगें.

ये भी पढ़ें:वीरांगना अवंतीबाई लोधी के नाम से जाना जाएगा कुड़कावाला मार्ग, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने किया अनावरण

वही राज्य मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आगामी 2022 विस चुनावों में भाजपा फिर से भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगी. 2022 में भाजपा उस मिथक को तोड़गी, जिस मिथक के तहत यह कहा जाता है कि उत्तराखंड में पांच साल जिसकी सरकार होती है, वह सरकार दुबारा सत्ता में नहीं आती है.

वही, गैरसैंण कमिश्नरी बनाने और अल्मोड़ा को उसमें शामिल किये जाने पर रेखा आर्या ने कहा कि अल्मोड़ा को गैरसैंण मंडल में शामिल करना कतई भी व्यवहारिक फैसला नहीं है. अल्मोड़ा कुमाऊं का सिरमौर जिला है. कुमाऊं की पहचान ही अल्मोड़ा से होती है. ऐसे में यह औचित्यहीन निर्णय है.

Last Updated : Mar 21, 2021, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details