उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आगामी चुनावों को लेकर बीजेपी पदाधिकारियों ने ली बैठक, कुमाऊं में प्रदेश अध्यक्ष करेंगे संवाद

बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कमर कस ली है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत प्रदेश के सभी विधानसभाओं में जाकर कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे.

कार्यकर्ताओं ने की बैठक
कार्यकर्ताओं ने की बैठक

By

Published : Jan 2, 2021, 2:20 PM IST

अल्मोड़ा:बीजेपी आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट चुकी है. बीजेपी अध्यक्ष आगामी दिनों में प्रदेश के सभी विधानसभाओं में जाकर कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनावी रणनीति तय करेंगे. इसी को लेकर अल्मोड़ा में बीजेपी के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में बीजेपी के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी और प्रदेश मंत्री राजेंद्र बिष्ट सहित सभी पदाधिकारियों ने शिरकत की.

आगामी सप्ताह में अल्मोड़ा जिले के दौरे पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहेंगे, जिसकी सभी तैयारियां कर ली गई हैं. इसके साथ ही रविवार से जिले के सभी शक्ति केंद्रों की बैठक होनी है. जिसके लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.

आगामी चुनावों को लेकर बीजेपी पदाधिकारियों ने ली बैठक.

पढ़ें:घनसाली के पूर्व विधायक भीमलाल आर्य फिर चर्चा में, नगर पंचायत चमियाला के ईओ ने दी तहरीर

प्रदेश मंत्री राजेंद्र बिष्ट ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत आगामी दिनों में प्रदेश के 70 विधानसभा सीटों में पहुंचकर कार्यकर्ताओं से अलग-अलग 2 घंटे का सीधा संवाद करेंगे. वह सभी कार्यकर्ताओं से उनकी दिक्कतों के अलावा आगामी चुनावों को लेकर उनसे फीडबैक लेंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष का कुमाऊं में यह कार्यक्रम आगामी 5 जनवरी से शुरू हो जाएगा. अल्मोड़ा के 5 विधानसभा सीटों में वह यह कार्यक्रम करेंगे. इसके अलावा कल यानी 3 जनवरी से जिले के सभी पदाधिकारी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शक्ति केंद्रों में जाकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details