सोमेश्वर:भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य के आह्वान पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन सूपाकोट में 45 परिवारों को खाद्य सामग्री बांटी. साथ ही क्षेत्र के मुख्य मार्गों और सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाइज किया.
बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य के आह्वान पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन ग्राम सूपाकोट में जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की. 45 परिवारों को आवश्यक खाद्य सामग्री और अन्य जरूरी वस्तुओं का वितरण किया गया. इसके अलावा क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया. वहीं, राज्यमंत्री रेखा आर्य ने ग्रामीणों से प्रदेश सरकार द्वारा जारी कोरोना के सभी नियमों का पालन करने की अपील की.
ये भी पढ़ें: कोविड अस्पताल में मरीजों की मौत मामले में DM ने मानी लापरवाही, आंकड़े छुपाने से किया इनकार