अल्मोड़ा: भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व कुमाऊं संयोजिका रही नर्मदा तिवारी का कोरोना संक्रमण के कारण देहांत हो गया. 53 वर्षीय नर्मदा काफी समय से अस्वस्थ चल रही थीं. वहीं, कुछ दिन पहले जांच करवाने पर उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक, नर्मदा तिवारी को बुधवार के दिन स्वास्थ्य खराब होने के कारण कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था और महिला की हालत उस समय भी ठीक नहीं थी. चिकित्सकों द्वारा उन्हें बाहर रेफर करने की तैयारी चल रही थी कि अचानक शाम के पांच बजे के आसपास उन्होंने दम तोड़ दिया. डॉक्टरों के अनुसार नर्मदा पहले से ही मधुमेह व हाइपरटेंशन से ग्रसित थीं.
पढ़ें-CM ने रुड़की में कोविड सेंटर का किया निरीक्षण, बाइपास निर्माण कार्य का भी लिया जायजा
बता दें कि नर्मदा तिवारी भाजपा महिला मोर्चा में कुमाऊं संयोजिका रहीं थी. स्व. नर्मदा तिवारी जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भाजपा की काफी सक्रिय व समर्पित कार्यकर्ता के रूप में जानी जाती थी. सरल व्यवहार के कारण उनसे लोगों का अत्यधिक लगाव भी रहा.
इन्होंने विकासखंड लमगड़ा अंतर्गत ग्राम जाख तिवारी की पूर्व में प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं दी. ऐसे में इनके निधन पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है. विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, चाय विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल समेत अनेकों भाजपा नेताओं ने उनके निधन पर दु:ख जताया है.