उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आपत्तिजनक टिप्पणी पर बंशीधर भगत ने फिर दी सफाई, कहा- अब बखेड़ा खड़ा कर रही कांग्रेस

शनिवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत अल्मोड़ा पहुंचे थे, जहां कांग्रेसियों ने उन्हें नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश को लेकर की गई टिप्पणी पर काले झड़े दिखाए. इस पर बंशीधर भगत ने कहा कि उन्होंने अपने शब्द वापस ले लिये हैं, बस अब इस मामले में कांग्रेस बखेड़ा खड़ा कर रही है.

Bansidhar Bhagat
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत

By

Published : Jan 9, 2021, 5:38 PM IST

Updated : Jan 9, 2021, 6:31 PM IST

अल्मोड़ा: आगामी चुनावों की तैयारियों को लेकर उत्तराखंड की 70 विधानसभा में प्रवास के लिए निकले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत शनिवार को अल्मोड़ा पहुंचे. जहां एक ओर कांग्रेसियों ने उन्हें काले झंडे दिखाए तो वहीं, दूसरी ओर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने संवाद कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

आपत्तिजनक टिप्पणी पर बंशीधर भगत ने फिर दी सफाई

पढ़ें-अल्मोड़ा पहुंचे बंशीधर भगत को कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे

इस मौके पर बंशीधर भगत ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में आने से कार्यकताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. आगामी 2022 चुनाव में बीजेपी 60 से अधिक सीटें जीतकर सत्ता पर दोबार काबिज होगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव की तैयारियों के लिए जुट जाने का आह्वान भी किया.

वहीं, उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश मामले में कांग्रेस नेता जो उन्हें टारगेट कर रहे हैं, उस पर उन्होंने अपने शब्द वापस ले लिए गए हैं. लेकिन कांग्रेस फिर भी इस मामले में बखेड़ा खड़ा कर रही है जो गलत है. कांग्रेस का आज अपना कोई वजूद नहीं रह गया है. इसलिए वह फालतू के मुद्दों को हवा देने में लगी है. कांग्रेस के पास आज कोई काम नहीं है. इसलिए वो खिसयानी बिल्ली खंभा नोचने का काम कर रही है.

बता दें कि बंशीधर भगत ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश को लेकर जो टिप्पणी की थी उसे विरोध कांग्रेस ने शनिवार को अल्मोड़ा में उन्हें काले झड़े दिखाए थे.

Last Updated : Jan 9, 2021, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details