उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा पहुंचे बीजेपी प्रवक्ता सुरेश जोशी, विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर दिया ये बयान

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बंशीधर भगत के नेतृत्व में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है. इस कड़ी में संगठन के नवनियुक्त प्रवक्ता सुरेश जोशी अल्मोड़ा पहुंचे. उन्होंने विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बड़ा बयान दिया.

almora
बीजेपी प्रवक्ता पहुंचे अल्मोड़ा

By

Published : Feb 26, 2020, 7:23 PM IST

अल्मोड़ा: बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी बुधवार को अल्मोड़ा पहुंचे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. प्रदेश प्रवक्ता ने संगठन को सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जनहित के कार्यों को जनता तक पहुंचाने की बात कही. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

बीजेपी प्रवक्ता पहुंचे अल्मोड़ा

प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के नेतृत्व में नई कार्यकारिणी संगठन के नवनियुक्त प्रवक्ता सुरेश जोशी अल्मोड़ा पहुंचे. उन्होंने कहा कि संगठन और सरकार एक साथ मिलकर काम कर रही है. जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, कानून व्यवस्था सहित जनहित से जुड़े सभी मुद्दों को लेकर काम किया जा रहा है. उन्होंने विधानसभा चुनाव 2022 के लिए संगठन की तैयारियां जोरों पर है. सुरेश जोशी के अनुसार, आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की राह काफी आसान है. क्योंकि प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के अलावा उत्तराखंड की जनता को केंद्र की योजनाओं का भी सीधा लाभ मिल रहा है.

ये भी पढ़े:उत्तराखंड: पदोन्नति में आरक्षण के विरोध में जुटेंगे कर्मचारी संगठन, दो मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी

वहीं, कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सुरेश जोशी कहते हैं कि कांग्रेस के अंदर फूट जगजाहिर है. पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत पर हमला बोलते हुए सुरेश कहते हैं कि कांग्रेस के ही लोग उनकी उपेक्षा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details