अल्मोड़ाःबीजेपी की पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा की गई. इसके अलावा बूथ सशक्तिकरण और मन की बात कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से कार्यकर्ताओं को बताया गया. वहीं, पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से जुट जाने की अपील भी की गई.
बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बूथ सशक्तिकरण और मन की बात कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला. साथ ही पार्टी संगठन के कार्यों पर संतोष भी व्यक्त किया. उन्होंने बैठक में कहा कि 30 अप्रैल तक सभी बूथ समितियां और पन्ना प्रमुखों का गठन कर प्रदेश को भेजना सुनिश्चित करें. जिन मंडलों में बूथ गठन का काम बाकी है, उसे हर संभव समय पर पूरा कर जिला कार्यालय अल्मोड़ा को मूल कॉपी जमा कर दिया जाए.
ये भी पढ़ेंःभगत दा की नसीहत से गरमाई उत्तराखंड की राजनीति, हावी अफरशाही पर BJP की भी हामी!