उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारत और नेपाल के रिश्तों पर सांसद टम्टा बोले- गलतफहमी जल्द दूर हो जाएगी - बीजेपी सांसद अजय टम्टा

भारत और नेपाल के रिश्तों में इन दिनों जो दूरी आई है उस पर बीजेपी सांसद अजय टम्टा ने प्रतिक्रिया दी है.

बीजेपी सांसद अजय टम्टा
बीजेपी सांसद अजय टम्टा

By

Published : Jul 14, 2020, 7:13 PM IST

अल्मोड़ा: भारत और नेपाल में चल रहे विवादों को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और अल्मोड़ा से बीजेपी सांसद अजय टम्टा का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि नेपाल की जनता का जो रिश्ता पहले भारत के साथ था वही आज भी है. वहां की जनता के दिल में भारत के प्रति प्रेम है.

सांसद अजय टम्टा ने कहा कि उनका संसदीय क्षेत्र नेपाल की सीमा से जुड़े होने के कारण उनके कई मित्र नेपाल में भी हैं. जिनके द्वारा उन्हें नेपाल की जानकारी मिलती रहती है. हाल ही में उन्होंने वहां के बारे में जानकारी ली थी. जिसके बाद उन्हें पता चला कि नेपाल और भारत के बीच चल रहा गतिरोध सिर्फ मीडिया में दिखाया जा रहा है. असल में नेपाल की जनता के मन मे आज भी भारत माता के प्रति प्रेम है.

भारत और नेपाल के रिश्तों पर सांसद टम्टा का बयान

पढ़ें-सरकार ने खोज निकाली अश्वमेध स्थली, सैलानियों के लिए 'यमुना वैली सर्किट' के तहत होगा विकसित

टम्टा ने कहा कि भारत व नेपाल के बीच शुरू से जो रोटी बेटी का संबंध रहा है, वो आज भी कायम है. भारत-नेपाल सदैव एक दूसरे के सहयोगी रहे हैं. भारत के बिना नेपाल का काम नहीं चलता और नेपाल के बिना भारत का काम. दोनों देशों के बीच जो भी गलतफहमी उपजी है वह जल्द दूर हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details