सोमेश्वर: बीजेपी सांसद अजय टम्टा ने गुरुवार को सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता की समस्याएं सुनीं. इसके बाद उन्होंने सोमेश्वर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. सांसद टम्टा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित जनहित की योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने और संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया.
अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र के सांसद अजय टम्टा ने सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों की जन समस्याओं को सुना. इसके बाद सोमेश्वर में भाजपा मंडल कार्यकर्ताओं व युवा मोर्चा के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी कार्यकर्ताओं दी.