सोमेश्वरःबीजेपी महिला मोर्चा की पूर्व मंडल अध्यक्ष लीला बोरा (leela bora) ने कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य और संगठन पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है. लीला बोरा ने सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि महात्मा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज चनौदा के निर्माणाधीन भवन का कार्य 7 साल बाद भी पूरा नहीं किया गया है. साथ ही संगठन पर तमाम तैयारी के बावजूद टिकट न देने का आरोप लगाया है.
दरअसल, बीजेपी महिला मोर्चा पूर्व मंडल अध्यक्ष लीला बोरा ने सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि साल 2019 के पंचायत चुनाव में उन्होंने जिला पंचायत छानी ल्वेशाल की सीट से चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी की थी. जिसके लिए उन्हें बीजेपी के जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ने पहले अपनी सहमति जताई थी, लेकिन नामांकन के कुछ दिन पहले टिकट अन्य प्रत्याशी को दे दिया.
ये भी पढ़ेंःजी ललचाए, रहा ना जाए, पदयात्रा के बाद जब हरीश रावत ने लिए चाट के चटकारे
पूर्व मंडल अध्यक्ष लीला बोरा का कहना है कि उस समय बीजेपी संगठन (Uttarakhand Bjp) के पदाधिकारियों और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य (cabinet minister rekha arya) ने उन्हें लेटर पैड में लिख कर दिया कि महात्मा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज चनौदा (Mahatma gandhi memorial inter college chanoda) में साल 2015 में कांग्रेस में रहते हुए रेखा आर्य ने जिस भवन का भूमि पूजन और शिलान्यास किया था. उसका निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा.