अल्मोड़ा:भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व चंपावत उपचुनाव के प्रभारी रहे कैलाश शर्मा (Kailash Sharma) अल्मोड़ा पहुंचे. इस दौरान कैलाश शर्मा ने कहा कि चंपावत उपचुनाव ने इतिहास रचा है, जिसमें कुल मतदान का 93 फीसदी जनमत भाजपा को मिला, जिससे भाजपा के प्रत्याशी ने 55 हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को सबसे कम मत मिले हैं.
Champawat by-election: कैलाश शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-उपचुनाव के लिए पार्टी नहीं थी गंभीर - Kailash Sharma
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा (BJP State Vice President Kailash Sharma) ने कहा कि चंपावत उपचुनाव के बाद साफ हो गया है कि उत्तराखंड में कांग्रेस समापन की ओर है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस चुनाव को लेकर कतई भी गंभीर नहीं थी. अगर वह गंभीर होती तो उसे अपने पूर्व के प्रत्याशी को ही मैदान में उतारना था, न कि नए प्रत्याशी को.
चंपावत उपचुनाव
कैलाश शर्मा ने कहा कि देश के साथ ही कांग्रेस उत्तराखंड में भी समापन की ओर है. चंपावत उपचुनाव में न कांग्रेस कही नजर आई न कांग्रेस के नेता. कांग्रेस इस चुनाव को लेकर कतई भी गंभीर नहीं थी. अगर वह गंभीर होती तो उसे अपने पूर्व के प्रत्याशी को ही मैदान में उतारना था, न कि नए प्रत्याशी को.
उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए कांग्रेस के नेताओं को अब काम करना चाहिए.