अल्मोड़ा:कोरोना महामारी के बीच सरकार गरीब लोगों को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से राशन मुहैया करा रही है. वहीं, गरीबों को राहत पहुंचाने वाले सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदार ही राशन की कालाबाजारी कर रहे हैं. अल्मोड़ा में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. नगर के एनटीडी के पास सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान का राशन किसी दूसरे की जनरल स्टोर की दुकान में बेचते हुए पाया गया. हैरानी की बात यह है कि राशन बेचने वाले सस्ता गल्ला विक्रेता राहुल पंत की पत्नी बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष हैं.
एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि साईं मंदिर के पास स्थित राशन विक्रेता राहुल पंत की दुकान की शिकायत मिली थी कि उनके दुकान का सरकारी राशन दुकानदार अनूप सिंह की दुकान में बेचा जा रहा है. शिकायत की पुष्टि के लिए एसडीएम सहित जिला पूर्ति विभाग की टीम ने मौके पर जाकर दुकानों का औचक निरीक्षण किया. पुष्टि होने पर दोनों की दुकानों को सील कर दिया. कार्रवाई के दौरान पुलिस और प्रशासन ने सस्ता गल्ला विक्रेता राहुल पंत 9 बोरी चावल अनूप सिंह की जनरल स्टोर की दुकान में बेचते हुए पकड़े.