उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

IMPACT: राशन की कालाबाजारी में बीजेपी नेता का पति गिरफ्तार

गरीबों के राशन की कालाबाजारी करने वाले बीजेपी नेता के पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

BJP
बीजेपी नेता का पति गिरफ्तार

By

Published : Apr 13, 2020, 10:28 PM IST

अल्मोड़ा: ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से गरीबों के राशन की कालाबाजारी करने वाले बीजेपी नेता के पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ईटीवी भारत ने राशन की कालाबाजारी की खबर प्रमुखता से दिखाई थी. 10 अप्रैल को पुलिस और जिला प्रशासन की टीम ने एनटीडी स्थित एक दुकान से 9 बोरी राशन मिला था.

पुलिस पूछताछ में दुकानदार ने अल्मोड़ा बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष के पति राहुल पंत द्वारा सस्ते गल्ले की दुकान से राशन बेचे जाने की बात को स्वीकार किया. बीते 10 अप्रैल को पुलिस ने मामले में दुकानदार अनूप सिंह, देवेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें:चारधाम यात्रा: दूसरे राज्यों से एयरलिफ्ट होंगे मुख्य पुजारी? पढ़िए स्पेशल रिपोर्ट

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि जांच के बाद राहुल पंत को गिरफ्तार किया गया है. राहुल पंत वर्ष 2004 से सरकारी सस्ते गल्ले का विक्रेता है. आरोपी गरीबों को आवंटित होने वाले सरकारी राशन को ब्लैक में बेच देता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details