अल्मोड़ाःसल्ट विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी महेश जीना ने भिकियासैंण तहसील मुख्यालय में नामांकन कर दिया. सोमवार को ही सल्ट उपचुनाव में बीजेपी ने प्रत्याशी के तौर पर महेश जीना का नाम फाइनल किया था.
इस मौके पर उनके साथ नैनीताल-उधमसिंह नगर संसदीय सीट के सांसद अजय भट्ट, अल्मोड़ा के सांसद अजय टम्टा, संगठन मंत्री सुरेश भट्ट, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, धन सिंह रावत और यशपाल आर्य मौजूद रहे.
सल्ट विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना को प्रत्याशी बनाया है तो कांग्रेस ने गंगा पचौली के टिकट दिया है. गंगा पचौली 2017 के विधानसभा चुनाव में सुरेंद्र सिंह जीना से हार गई थीं.