अल्मोड़ा: जिले के द्वाराहाट में बीते दिनों कथित पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने वाले और स्थानीय लोगों को अपशब्द कहने वाले आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है. जिसके विरोध में भाजपा और उसके सहयोगी हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. उधर, मामला शांत कराने के लिए CO रानीखेत भी मौके पर पहुंच गए. हालांकि, उनके आश्वासन देने के बाद प्रदर्शनकारी मान गए.
दरअसल 27 सितंबर को द्वाराहाट क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने एक समुदाय विशेष के इस्लाम नाम के युवक पर अभद्र टिप्पणी और पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने का आरोप लगाया था. हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने इस मामले की शिकायत पुलिस प्रशासन से की थी और आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करने की मांग की थी. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जुलूल निकाल कर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड जेल प्रशासन हुआ मुस्तैद, पोस्टपेड नंबर से ही होगी कैदियों से बात