उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विषखापर के दिखने से बाजार में मचा हड़कंप, इस तरह किया रेस्क्यू - रेस्क्यू सेंटर

रैमजे इंटर कालेज के मुख्य बाजार के पास विषखापर दिखने से इलाके में हड़कंप मच गया, लोगों ने इधर उधर भागना शुरू कर दिया. वहीं, स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से काबू पाया. जिसके बाद वन विभाग ने उसे रेस्क्यू सेंटर भेज दिया.

विषखापरके दिखने से बाजार में मचा हड़कंप.

By

Published : Jul 21, 2019, 10:59 AM IST

अल्मोड़ा: नगर में रैमजे इंटर कालेज के पास मुख्य बाजार में विशालकाय विषखापर दिखने से बाजार में हड़कंप मच गया. जिसे देखने के लिए बाजार में भीड़ जमा हो गई. वहीं, भीड़ को देखकर विषखापर (छिपकली की प्रजाति) बाजार की दुकानों और फड़ों में घुस गई. इससे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

विषखापर के दिखने से बाजार में मचा हड़कंप.

गौर हो कि करीब 2 घंटे तक बाजार में लोगों की भीड़ विषखापर को देखने के लिए जुटी रही. वहीं, स्थानीय लोगों ने विषखापर को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ कर वन विभाग के हवाले कर दिया. वन विभाग ने विषखापर को रेस्क्यू सेंटर भेजा.

ये भी पढ़ें:पूर्व CM शीला दीक्षित के निधन पर PM और राष्ट्रपति ने जताया शोक

बाजार में विषखापर के दिखने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. साथ ही दुकानों में घुस जाने के कारण लोग इधर उधर भागने लगे. वन विभाग ने विषखापर को पकड़कर रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है. बता दें अल्मोड़ा नगर चारों ओर से जंगल से घिरा हुआ है. अकसर जंगली जानवर रास्ता भटकर आबादी क्षेत्र में पहुंच जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details