उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी उम्मीदवार का नामांकन, इस तस्वीर ने विरोधियों को दिखाई एकजुटता की ताकत - बीजेपी उम्मीदवार महेश जीना न्यूज

एक तरफ जहां कांग्रेस में अक्सर अंदरुनी खींचतान की तस्वीरें सामने आती रहती है तो वहीं बीजेपी की भी एक तस्वीर सामने आई है. जिसमें पार्टी की एकजुटता दिख रही हैं.

selt by election
selt by election

By

Published : Mar 30, 2021, 3:37 PM IST

देहरादून:सल्ट विधानसभा उप चुनाव के लिए दोनों ही पार्टियों (कांग्रेस-बीजेपी) के प्रत्याशियों ने मंगलवार को आखिर दिन अपना-अपना नामांकन कर दिया है. ये चुनाव दोनों ही पार्टियों के लिए काफी अहम है. बीजेपी इस उप चुनाव को लेकर कितनी गंभीर इसका अंदाजा नामांकन के दौरान ही लग गया था. बीजेपी प्रत्याशी महेश जीना के नामांकन कार्यक्रम में सरकार के लेकर संगठन तक ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. पार्टी में एक फोटो संगठन की एकता बताने के लिए काफी है.

एक तरफ जहां कांग्रेस में अक्सर अंदरुनी खींचतान की तस्वीरें सामने आती रहती है तो वहीं बीजेपी की भी एक तस्वीर सामने आई है. जिसमें पार्टी की एकजुटता दिख रही हैं. बीजेपी प्रत्याशी महेश जीना ने पूरे गाजे-बाजे के साथ अपना नामांकन किया है. बीजेपी प्रत्याशी महेश जीना के नामांकन कार्यक्रम में संगठन महामंत्री से लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, बीजेपी सांसद अजट भट्ट और अजय टम्टा, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, राज्य मंत्री धन सिंह रावस समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए.

पढ़ें-BJP प्रत्याशी महेश जीना ने भिकियासैंण में किया नामांकन, अजय भट्ट समेत दिग्गज रहे मौजूद

बीजेपी की ये फोटो ये बताने के लिए काफी है कि पार्टी के लिए उपचुनाव को भी अन्य विधानसभा चुनाव की तरह ही ले रही है. बता दें कि सल्ट विधानसभा सीट से पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है. 17 अप्रैल को सल्ट उप चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा और दो मई को प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details