रानीखेत:नवरात्र में कहीं मां भगवती का जागरण हो रहा है तो कहीं भजन-कीर्तनों की धूम मची हुई है. वहीं नवरात्र के तीसरे दिन देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. वहीं रानीखेत नगर में भी नवरात्रि में लोग भजन-कीर्तन कर मां दुर्गा की उपासना कर रहे हैं. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
गौर हो कि नगर में नवरात्रि में गांधी चैक, बैंक बिल्डिंग, मालरोड, चैबटिया और खनियां गांव में भजन- कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. वहीं नगर के गांधी चैक में बीती रात अर्धरात्रि जागरण का आयोजन किया गया जिसमें में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे. भक्त मां भगवती का आशीर्वाद लेकर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं. वहीं आरती के बाद भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया.