उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रानीखेत: नवरात्रि में नगर में  भजन-कीर्तन की धूम, गूंजता रहा मां का जयकारा - Navratri festival

रानीखेत में नवरात्रि में गांधी चैक, बैंक बिल्डिंग, मालरोड, चैबटिया और खनियां गांव में भजन- कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

रानीखेत में नवरात्रि में नगर में  भजन-कीर्तन की धूम.

By

Published : Oct 1, 2019, 3:00 PM IST

रानीखेत:नवरात्र में कहीं मां भगवती का जागरण हो रहा है तो कहीं भजन-कीर्तनों की धूम मची हुई है. वहीं नवरात्र के तीसरे दिन देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. वहीं रानीखेत नगर में भी नवरात्रि में लोग भजन-कीर्तन कर मां दुर्गा की उपासना कर रहे हैं. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.

रानीखेत में नवरात्रि में नगर में भजन-कीर्तन की धूम.

गौर हो कि नगर में नवरात्रि में गांधी चैक, बैंक बिल्डिंग, मालरोड, चैबटिया और खनियां गांव में भजन- कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. वहीं नगर के गांधी चैक में बीती रात अर्धरात्रि जागरण का आयोजन किया गया जिसमें में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे. भक्त मां भगवती का आशीर्वाद लेकर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं. वहीं आरती के बाद भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया.

पढ़ें-जमीन में रखी मां शीतला की मूर्ति को उठा नहीं पाए थे ग्रामीण, आस्था पर चमत्कार पड़ा भारी

बता दें कि नवरात्रि में देवभूमि के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. नवरात्रि के तीसरे दिन मां दुर्गा की चन्द्रघंटा रूप में पूजा की जाती है. मान्यता है कि मां के इस रूप की उपासना करने से साधक को संसार के सभी कष्टों से छुटकारा मिल जाता है. मां दुर्गा के इस रूप में मस्तक पर घंटे के आकार का आधा चन्द्र बना होने के कारण इनका नाम चन्द्रघंटा पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details