अल्मोड़ा/हरिद्वार: सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा को नौ दुर्गा और अष्ट भैरव की नगरी भी कहा जाता है. यहां नगर के अंदर भैरव के अलग-अलग रूपों के नौ मंदिर विराजमान हैं. मान्यता यह है कि भगवान भैरव शहर की सुरक्षा करते हैं. आज भैरव अष्टमी है. ऐसे में सोमवार को नगर के सभी भैरव मंदिर में पूजा पाठ और भंडारे का आयोजन किया गया. श्रद्धालु भैरव अष्टमी के दिन मंदिर में आकर पूजा पाठ और दर्शन कर रहे हैं. भैरव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी है.
सांस्कृतिक और ऐतिहासिक नगरी अल्मोड़ा का स्थान धार्मिक और ऐतिहासिक रूप में काफी महत्वपूर्व है. अल्मोड़ा नगर के अंदर जहां आठ दुर्गा के मंदिर विराजमान है, वहीं 9 भैरव के मंदिर भी है. जिन्हें अलग-अलग नामों और रूपों में पूजा जाता है. शहर के अंतर्गत खुटकुनिया भैरव, काल भैरव, बटुक भैरव, शंकर भैरव, बाल भैरव, शै: भैरव, वन भैरव व लाल भैरव के मंदिर विराजमान हैं.
पढ़ें-तस्वीरों में देखें केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में बर्फबारी का अद्भुत नजारा
सोमवार को भैरव अष्टमी के दिन मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालु पूजा पाठ के लिए पहुच रहे हैं. मंदिरों में भंडारे का आयोजन किया गया है. मंदिर में भोग लगाकर भैरव को प्रसन्न किया जा रहा है. मान्यता है कि सदियों से अष्ट भैरव व नौ दुर्गा इस शहर को सुरक्षित रखे हुए हैं. आपदाओं के वक्त ये दैवीय शक्तियां शहर को सुरक्षित निकाल लेती हैं.