उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भगत सिंह कोश्यारी ने रानीखेत में दिया स्वरोजगार पर जोर, धामी सरकार की तारीफ की

रानीखेत पहुंचने पर महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. साथ ही इस दौरान भगत सिंह कोश्यारी ने लोगों को स्वरोजगार को बढ़ावा देने की बात कही. कोश्यारी ने धामी सरकार की जमकर तारीफ भी की.

By

Published : Mar 28, 2023, 9:48 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

रानीखेत:महाराष्ट्रकेपूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के रानीखेत पहुंचने पर‌ भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. गांधी चौक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि उत्तराखंड को आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनाना होगा. साथ ही लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेते हुए स्वरोजगार की दिशा में बढ़ना होगा.

कोश्यारी का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत:भगत सिंह कोश्यारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की सराहना की. कोश्यारी ने कहा कि अब रिवर्स पलायन हो रहा है. उन्होंने कहा कि सूबे में स्वरोजगार की अपार संभावनाएं हैं, जिससे युवा घर बैठे रोजगार कर सकते हैं. प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री इसके लिए प्रयासरत हैं. इस वर्ष के बजट में उन्होंने उद्योगों के लिए पांच सौ करोड़ रुपए रखे हैं. ग्रामीण युवा काश्तकारी से जुड़ उत्पादन से बेहतर आय हासिल कर सकते हैं. इसलिए लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेना चाहिए. कई गांवों में ग्रामीण सब्जी उत्पादन से बेहतर आय प्राप्त कर रहे हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड के रामनगर में आज से वर्किंग ग्रुप की तीन बैठकें, डेलीगेट्स देवभूमि की संस्कृति से होंगे रूबरू

लोगों को स्वरोजगार को बढ़ावा देने को कहा:इस मौके पर विधायक प्रमोद नैनवाल ने कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी कई बड़े पदों पर रह चुके हैं. पार्टी व कार्यकर्ताओं को उनका मार्गदर्शन प्राप्त होगा. उनके अनुभव का लाभ प्रदेश को मिलेगा. जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट ने भगत सिंह कोश्यारी द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की. नगर अध्यक्ष मनीष चौधरी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कोश्यारी के संरक्षण में भारतीय जनता पार्टी व संगठन को मजबूती मिलेगी. कार्यक्रम में विधायक प्रमोद नैनवाल, पूर्व विधायक महेश नेगी, जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट, जिला महामंत्री विनोद भट्ट आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details