अल्मोड़ाः चौखुटिया तहसील में अब मीट और नाई की दुकानें मंगलवार को बंद रहेंगी. इसके अलावा लेडीज टेलर की दुकान में महिला टेलर ही रहेंगी. यह निर्णय हिंदू संगठनों और दुकानदारों के बीच हुई वार्ता में सहमति के बाद लिया गया है.
गौर हो कि चौखुटिया तहसील में कई मीट और नाई की दुकानें रविवार को बंद रहा करती थी. जिनका संचालन मुस्लिम और हिंदू दोनों समुदाय के लोग करते हैं. क्षेत्र का पूरा बाजार साप्ताहिक बंदी के तहत रविवार को बंद रहता है, लेकिन अब व्यापारियों ने अपनी मीट और नाई की दुकानों को मंगलवार को बंद रखने का निर्णय लिया है. इस दौरान मांस विक्रेता शानु कुरैशी का कहना है कि मंगलवार को कई लोगों का उपवास रहता है. इससे उनके दुकान में मांस की बिक्री भी नहीं हुआ करती है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में फिर लव जिहाद! रानीखेत में दो बच्चों की मां को भगा ले गया नाई मोहम्मद चांद