उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा: प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अल्मोड़ा पहुंचे बंशीधर भगत

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत आज अल्मोड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से 2022 के चुनाव के लिए तैयार होने की बात कही.

etv bharat
प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत

By

Published : Oct 22, 2020, 8:41 PM IST

अल्मोड़ा: प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद आज पहली बार बंशीधर भगत अल्मोड़ा पहुंचे. इस दौरान जिले के 22 मंडलों से भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का जोरदार स्वागत किया. वही, प्रदेश अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं से आगामी चुनाव के लिए तैयार रहने की बात कही.

अल्मोड़ा पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि आगामी 2022 चुनाव के लिए बीजेपी पूरी तरीके से तैयार है. इसके लिए प्रदेश और जिला स्तर पर बैठक हो चुकी है. अब बीजेपी को और मजबूत बनाने के लिए मंडल स्तर पर प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे. आगामी 28 अक्तूबर से 10 नवंबर तक प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे. जिसमें प्रदेश स्तर से दो बड़े नेता प्रशिक्षण देंगे.

अल्मोड़ा पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत.

उन्होंने कहा कि मंडल स्तर के इस प्रशिक्षण में देश व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को कार्यकर्ता को बताया जाएगा. जिसके बाद कार्यकर्ता इस संदेश को जन- जन तक पहुंचाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि वह हर जिलों में जाकर संगठन को आगामी चुनावों को लेकर तैयार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :रानीखेत की ज्योति शाह बनी उत्तराखंड महिला आयोग की उपाध्यक्ष

उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल होने के बावजूद भी जिस तरह यहां मंडल स्तर के कार्यकर्ता आज पहुंचे हैं. उनमें जिस तरह का उत्साह नज़र आ रहा है. उससे यह लगता है कि अल्मोड़ा 2022 में बीजेपी के गढ़ के रूप में उभर कर सामने आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details