अल्मोड़ा: जिले के चौखुटिया क्षेत्र के बदरीनाथ एनएच- 87 मोटर मार्ग के जमणिया के पास आज सुबह घूमने गए भारतीय स्टेट बैंक के गार्ड को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेजा. वहीं, घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है. मृतक मूलरूप से देहरादून का रहने वाला है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, द्वाराहाट के चौखुटिया स्थित भारतीय स्टेट बैंक में गार्ड के पद पर तैनात महेंद्र थापा (45) रोजाना की तरह सुबह चौखुटिया-पाण्डुवाखाल मोटर मार्ग में घूमने निकले थे. लेकिन तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए. ट्रक के कुचले जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तहसील प्रशासन व थाने को दी.
पढ़ें-नशा मुक्ति केंद्र रेप केस: CCTV फुटेज से खुलेगा राज, जल्द हो सकता है बड़ा खुलासा