अल्मोड़ा:कोरोना महामारी का असर अल्मोड़ा की विश्व प्रसिद्ध बाल मिठाई के कारोबार पर भी पड़ा है. बाल मिठाई की बिक्री घटने के कारण दशकों से इस व्यवसाय से जुड़े कारोबारी अब अपना व्यवसाय बदलने को मजबूर हैं. अल्मोड़ा में बाल मिठाई के विक्रेता अब फल, सब्जी या फिर थैले बेच रहे हैं.
सांस्कृतिक नगरी की एक पहचान यहां की बाल मिठाई भी है, यहां की बाल मिठाई विदेशों तक पहुंचती थी. बाहर से अल्मोड़ा आने वाले पर्यटक वापस लौटते वक्त अपने साथ बाल मिठाई ले जाना नहीं भूलते हैं. खासकर इन दिनों पर्यटन सीजन में बाल मिठाई की भारी डिमांड होती है. मगर इस बार कोरोना के कारण व्यवसाय चौपट हो गया है.
पढ़ें-सतपाल महाराज ने सूर्यधार बांध परियोजना का किया निरीक्षण, धीमे काम पर जताई नाराजगी
अल्मोड़ा के माल रोड में स्थित दर्जनों मिठाई की दुकानें लंबे समय से सुनीं पड़ी हैं. मिठाई की बिक्री न होने से अब व्यवसायी अन्य कारोबार करने लगे हैं, जिससे वे आर्थिक तंगी से उबर सकें. अल्मोड़ा में बाल व्यवसायी अब सब्जी, फल या फिर अन्य व्यवसाय से जुड़कर अपनी रोजी रोटी चला रहे हैं.