उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बैसी पूजन हवन और भंडारे के साथ संपन्न, आराध्य देव से लिया सुख-समृद्धि का आशीर्वाद - someshwar baisi worship

मनसा घाटी के बनौड़ा गांव में बैसी पूजन हवन और भंडारे के साथ संपन्न हो गया है. जिसमें देवताओं ने धूणी में अवतरित होकर ग्रामीणों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद दिया.

someshwar news
बैसी पूजन

By

Published : Jan 11, 2020, 10:40 AM IST

सोमेश्वरःबनौड़ा गांव में स्थित छुरमल देवता के प्राचीन मंदिर में बैसी पूजन हवन और भंडारे के साथ संपन्न हो गया है. अंतिम दिन हरज्यू की धूणी में देवी-देवताओं का आह्वान किया गया और गांव के हर घर के द्वार में भी देवताओं का पूजन किया गया. वहीं, भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया.

बनौड़ा गांव में बैसी पूजन.

मनसा घाटी के बनौड़ा गांव के छुरमल देवता के मंदिर में बैसी पूजन के अंतिम दिन श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा. इस दौरान पश्वों पर गोलज्यू, छुरमल देवता, नागीमल, कटारीमल, भागीमल, एमलदाड़ो, जैमलदाड़ो देवता अवतरित हुए. बैसी के पुरोहित केवलानंद जोशी ने विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की. जबकि, बैसी पूजन में धर्मदास गिरीश राम ने 11 दिनों तक सुबह-शाम जागर लगाई. जहां पर देवताओं ने धूणी में अवतरित होकर ग्रामीणों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद दिया.

ये भी पढ़ेंःस्वास्थ्य महानिदेशालय में स्पेशलिस्ट डॉक्टर कर रहे बाबूगिरी, इलाज को तरस रहे मरीज

बैसी के दौरान देव-डंगरियों ने कंसर देवता मंदिर के दर्शन किए और पूरे गांव में घर-घर जाकर ग्रामीणों की भभूती लगाई. वहीं, विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी भी बनोड़ा के छुरमल मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने धर्मशाला निर्माण और एक सौर ऊर्जा विधायक निधि से लगाने की बात कही. आयोजन में मनसा घाटी के बनौड़ा, चौड़ा, ककड़ाई, ढुमुड़ गांव, फलयाटी, डिगरा, भैंसड़ गांव और सतरासी अरड़ीया आदि गांवों के लोगों ने शिरकत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details