अल्मोड़ा:अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का उनके गृहनगर पहुंचने पर स्वागत किया गया. हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में बैडमिंटन परिवार की तरफ से फूल माला पहनाकर उन्हें भविष्य में होने वाली प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी गई. लक्ष्य सेन ने कहा कि उनका लक्ष्य वर्ल्ड कप जीतकर भारत का नाम रोशन करना है.
उत्तराखंड के लक्ष्य ने कहा- वर्ल्डकप जीतकर देश का नाम रोशन करना है लक्ष्य आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने पिछले वर्ष एशियन जूनियर चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक, यूथ ओलंपिक में रजत पदक के साथ ही वर्ल्ड जूनियर में कांस्य पदक जीत कर उत्तराखंड समेत देश का नाम रोशन किया था.
मीडिया से बात करते हुए लक्ष्य सेन ने कहा कि वो आगे न्यूजीलैंड ओपन और डेनमार्क ओपन की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो अभी सीनियर वर्ग में खेलना शुरू किए हैं और अच्छी रैंकिंग के साथ वर्ल्ड कप जीतकर देश का नाम रोशन करेंगे.
पढ़ें- मीलों पैदल सफर और लाखों खर्च कर 14 वोटर्स के लिए बना बूथ, वोट पड़े सिर्फ 6
वहीं, लक्ष्य सेन के पिता और कोच डीके सेन का कहना है कि लक्ष्य अभी जूनियर से सीनियर में खेलने की तैयारी कर रहे हैं. अभी लक्ष्य न्यूजीलैंड में खेलने जा रहे हैं, उसके बाद डेनमार्क और ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, यूएसए ओपन टूर्नामेंट में खेलेंगे. उनका कहना है कि वो लक्ष्य के पिता और कोच होने के नाते उनकी इस उपलब्धि पर खुश जरूर हैं, लेकिन अभी मंजिल मिली नहीं है.