सोमेश्वर/देहरादून: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा हर साल जनवरी के दूसरे सप्ताह में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जाता है. सड़क सुरक्षा माह 2021 अभियान के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु जनमानस को यातायात नियमों के प्रति अधिकाधिक जागरूक किया जा रहा है. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 18 जनवरी से 17 फरवरी एक माह तक सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है.
देहरादून में बनाई जा रही पेंटिंग. सोमेश्वर में जागरूकता रैली
सड़क सुरक्षा माह के तहत सोमेश्वर में उद्योग व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन, ग्राम प्रधान संगठन के सदस्यों ने बाइक रैली निकालकर आम जनता को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया. बाइक रैली का शुभारंभ रानीखेत रोड पुलिस थाने से हुआ. बाइक रैली अल्मोड़ा रोड में ग्राम टाना तक गई तथा कौसानी रोड और गिरेछिना रोड में भी बाइक रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया. रैली का समापन उत्तराखंड स्टेडियम सोमेश्वर में हुआ.
ये भी पढ़ें: रुला देगी इस वायु सेना अफसर की कहानी, कभी रहते थे मिराज-जगुआर के साथ, आज गाय-कुत्ते हैं संगी
दीवारों पर हो रही पेंटिंग
32वें सड़क सुरक्षा माह-2021 के निर्धारित कार्यक्रम के तहत देहरादून शहर की दीवारों को पेंटिंग कर सजाया जा रहा है. देहरादून में MAD संस्था द्वारा चौक स्थित सर्वे ऑफ इंडिया की सुरक्षा दीवार पर पेंटिंग के माध्यम से पहला संदेश लिखा गया है. इसी क्रम में शहर के अन्य स्थानों पर भी संस्था द्वारा यातायात पुलिस के साथ मिलकर जागरूकता के लिए पेंटिंग बनाया जा रहा है.
एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया की सड़क सुरक्षा माह के कार्यक्रम में स्वयंसेवी संस्था या कोई भी आम नागरिक यातायात पुलिस के साथ मिलकर अपना योगदान दे सकता है. जिसे यातायात वॉलिन्टियर के रुप में नियुक्त कर यातायात और सीपीयू पुलिस के साथ जागरूकता कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा.
परिवहन विभाग ने वाहनों का किया चालान
बेरीनाग में सड़क सुरक्षा माह के तहत बेरीनाग में परिवहन विभाग और जिला विभाग की टीम ने क्षमता से अधिक सवारी बैठाने, तेज गति से वाहन चलाने, कागजात नहीं रखने और बिना मास्क सवारी बैठाने पर चार दर्जन वाहनों का चालान किया. इसके साथ ही दो वाहन चालकों का लाइसेंस भी निरस्त करने की कार्रवाई की गई.
इस दौरान संयुक्त टीम ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देते हुए नियमों का पालन करने की अपील की. अभियान बेरीनाग नगर सहित राईआगर, त्रिपुरोदेवी, देवीनगर, उडियारी बैंड, जयनगर आदि क्षेत्रों में चलाया गया. एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि नियमों की यह अभियान लगातार जारी रहेगा. नियमों को तोड़ने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.