उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामलीला से लौट रहे सल्ट विधायक जीना पर हमला, एक हमलावर हिरासत में - Almora Salt BJP MLA Mahesh Jeena

बीते देर रात सल्ट बीजेपी विधायक महेश जीना पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिससे विधायक चोटिल हो गए. इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. विधायक को उपचार के लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र स्याल्दे में भर्ती कराया गया है.

Almora Salt MLA
अल्मोड़ा सल्ट विधायक

By

Published : Oct 29, 2021, 10:14 AM IST

Updated : Oct 29, 2021, 2:20 PM IST

अल्मोड़ा: सल्ट विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक महेश जीना पर कुछ लोगों ने बीते देर रात हमला किये जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस दौरान पथराव भी किया गया. विधायक को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. कुछ अन्य हमलावर फरार हो गए. पुलिस और राजस्व पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, विधायक जीना ने गुरुवार (28 अक्टूबर) को दिन के समय देघाट क्षेत्र में भैड़गांव और भरसोली में दो सड़कों का उद्घाटन किया. शाम तीन बजे भरसोली में रामलीला का उद्घाटन किया और देर शाम विधायक का काफिला भाकुड़ा पहुंचा. विधायक के साथ उनके बेटे करन भी मौजूद थे.

पढ़ें-विधायक प्रणव चैंपियन के बेटे ने वीडियो बना रहे शख्स का मोबाइल छीना, वीडियो वायरल

लौटते समय भाकुड़ा के पास यूपी नंबर की एक गाड़ी उनके आगे जा रही थी. विधायक के चालक ने आगे जा रही गाड़ी से पास मांगने के लिए हार्न बजाया. बहुत देर तक गाड़ी ने उन्हें पास नहीं दिया. आगे चलकर गाड़ी से पांच युवक उतरे, उन्होंने विधायक पर हमला कर दिया, इससे वह चोटिल हो गए.

वहीं, हंगामा देख स्थानीय लोग भी मौके पर जुट गए. उन्होंने हमला करने वाले एक युवक को पकड़ लिया, जिसको राजस्व पुलिस ने हिरासत में लिया है, बाकी अन्य हमलावर फरार हो गए. विधायक को उपचार के लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र स्याल्दे में भर्ती कराया गया.

विधायक महेश जीना के पुत्र करन जीना ने नोएडा में रहने वाले गिरीश कोटनाला पर यह हमला करवाने का आरोप लगाया है. एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि यह राजस्व क्षेत्र का मामला है, फिर भी पुलिस जांच कर रही है.

Last Updated : Oct 29, 2021, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details