अल्मोड़ाः कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के बयान को लेकर आशा कार्यकत्रियों का पारा चढ़ा हुआ है. आक्रोशित आशा कार्यकत्रियों ने रेखा आर्य के खिलाफ प्रदर्शन कर बयान वापस लेने की मांग की. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वो अपना बयान वापस नहीं लेती हैं तो सभी आशा कार्यकत्रियां उनके खिलाफ उग्र प्रदर्शन करेंगी.
गौर हो कि मानदेय बढ़ोत्तरी समेत 12 सूत्रीय मांगों को लेकर बीते 3 हफ्ते से अधिक समय से आशा कार्यकत्रियां अल्मोड़ा के गांधी पार्क में धरने पर बैठी हैं, लेकिन रेखा आर्य के एक बयान के बाद आशा वर्करों में उबाल है. आशा कार्यकत्रियों का कहना है कि बीते दिनों प्रदेश की महिला सशक्तिकरण और बाल विकास मंत्री रेखा आर्य एक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि आशा कार्यकत्रियों से ज्यादा काम तो आंगनबाड़ी की कार्यकत्रियां करती हैं.