अल्मोड़ा: जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादियों से मोर्चा लेते हुए शहीद लांस नायक दिनेश सिंह के पार्थिव शरीर को तकनीकी कारणों से अल्मोड़ा नहीं लाया जा सका. बताया जा रहा है कि सेना के चॉपर द्वारा शहीद के शव को चंडीगढ़, बरेली होते हुए अल्मोड़ा लाया जाना था. लेकिन किसी कारणवश यह संभव नहीं हो सका. जिसके बाद अब मंगलवार को हवाई या सड़क मार्ग से शहीद दिनेश के पार्थिव शरीर को अल्मोड़ा लाने की कोशिश होगी.
शहीद दिनेश के परिजनों से मिले शिक्षामंत्री - martyr Dinesh Singh
मंगलवार को शहीद लांस नायक दिनेश सिंह का पार्थिव शरीर हवाई या सड़क मार्ग द्वारा अल्मोड़ा लाया जाएगा.
ये भी पढ़ें:LOCKDOWN 3.0: सड़कों पर 'प्रेमियों' का हुजूम, आ रही नोटबंदी की याद
शहीद दिनेश सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, पूर्व स्पीकर और जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल सहित सेना और जिला प्रशासन के अधिकारी गरूणांबाज हेलीपैड पर मौजूद रहें. दोपहर 3 बजे तक पार्थिव शरीर नहीं आने के बाद अरविंद पांडे और रघुनाथ सिंह चौहान ने शहीद दिनेश के परिजनों से मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया.