अल्मोड़ा:आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर भारतीय सेना की कांगो ब्रिगेड की घिंघारीखाल बटालियन पिछले एक एक हफ्ते से ट्रैकिंग अभियान चला रही थी, जो आज समाप्त हो गया. समापन समारोह चौखुटिया के भाखली मैदान में आयोजित किया गया. इस समारोह में कुमाऊ रेजिमेंट सेन्टर के कमाडेंट ब्रिगेडियर आई एस सम्याल, कांगो ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर बीके अवस्थी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए.
देश की आजादी के 75वें वर्ष का जश्न मनाने तथा जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित ट्रैकिंग अभियान में 75 सैनिकों द्वारा 75 गांवों में ट्रैकिंग की गई. करीब एक हफ्ते से यह अभियान चल रहा था. ट्रैकिंग के सफल आयोजन के उपलक्ष में आयोजित समापन समारोह में आज एनसीसी कैडेट्स, स्कूली बच्चे और सैनिक मौजूद रहे.
पढ़ें-हरीश रावत ने CM धामी को बताया 'खनन प्रेमी', कही ये बात