उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में आजादी का अमृत महोत्सव, भव्य समारोह के साथ समाप्त हुआ सेना का ट्रैकिंग अभियान - Concluding ceremony of trekking campaign in Almora

अल्मोड़ा में सेना द्वारा आयोजित ट्रैकिंग अभियान भव्य समारोह के साथ समापन हो गया है.

armys-trekking-campaign-on-amrit-mahotsav-of-azadi-in-almora-ended
भव्य समारोह के साथ समाप्त हुआ सेना का ट्रैकिंग अभियान

By

Published : Oct 3, 2021, 9:33 PM IST

अल्मोड़ा:आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर भारतीय सेना की कांगो ब्रिगेड की घिंघारीखाल बटालियन पिछले एक एक हफ्ते से ट्रैकिंग अभियान चला रही थी, जो आज समाप्त हो गया. समापन समारोह चौखुटिया के भाखली मैदान में आयोजित किया गया. इस समारोह में कुमाऊ रेजिमेंट सेन्टर के कमाडेंट ब्रिगेडियर आई एस सम्याल, कांगो ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर बीके अवस्थी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए.

देश की आजादी के 75वें वर्ष का जश्न मनाने तथा जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित ट्रैकिंग अभियान में 75 सैनिकों द्वारा 75 गांवों में ट्रैकिंग की गई. करीब एक हफ्ते से यह अभियान चल रहा था. ट्रैकिंग के सफल आयोजन के उपलक्ष में आयोजित समापन समारोह में आज एनसीसी कैडेट्स, स्कूली बच्चे और सैनिक मौजूद रहे.

भव्य समारोह के साथ समाप्त हुआ सेना का ट्रैकिंग अभियान

पढ़ें-हरीश रावत ने CM धामी को बताया 'खनन प्रेमी', कही ये बात

समारोह की शुरुआत 'रन फॉर यूनिटी' के प्रतिभागियों के आगमन के साथ शुरू हुई. जिसका आयोजन 'फिट इंडिया' की थीम को बढ़ावा देने के लिए किया गया. जिसमें की 25 सैनिक स्याल्दे ब्लॉक की तरफ, 25 एनसीसी कैडेट्स द्वाराहाट की और 25 स्कूली बच्चे चौखुटिया की तरफ से एकता की मशाल लेकर भाखली मैदान में पहुंचे.

पढ़ें-पतंजलि योगपीठ में एक साध्वी ने संदिग्ध परिस्थितियों में छत से कूदकर की आत्महत्या

मैदान में पहुंचने के बाद एकता की मशाल को समारोह के मुख्य अतिथि को सौंपा गया. एकता की मशाल को स्थापित कर समारोह शुरू हुआ. इस मौके पर स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और पाइप बैंड के प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details