कोटद्वारःसेना भर्ती रैली के लिए लिखित परीक्षा की तिथि फाइनल हो गई है. पहले ये परीक्षा 28 फरवरी को होनी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से स्थगित हो गई थी. अब सेना के अधिकारियों ने जीडी लिखित परीक्षा की तिथि 28 मार्च तय कर दी है.
जो अभ्यर्थी सेना हॉस्पिटल देहरादून द्वारा मेडिकल फिट हुए थे, उन अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 28 मार्च को देनी होगी. ये परीक्षा नायक भवानी दत्त जोशी जीआरआरसी में तय हुई है. वहीं, गढ़वाल राइफल रेजीमेंट सेंटर के यूनिट हेडक्वार्टर कोटा के अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा किचनर लाइन्स, बीआरओ ग्राउंड में होगी.