उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लैंसडाउन सेना भर्ती रैलीः अब 28 मार्च को होगी लिखित परीक्षा - कोटद्वार सेना भर्ती की लिखित परीक्षा

कोटद्वार सेना भर्ती रैली में जीडी की लिखित परीक्षा 28 मार्च को रविवार के दिन होगी.

army-recruitment
army-recruitment

By

Published : Mar 6, 2021, 4:15 PM IST

कोटद्वारःसेना भर्ती रैली के लिए लिखित परीक्षा की तिथि फाइनल हो गई है. पहले ये परीक्षा 28 फरवरी को होनी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से स्थगित हो गई थी. अब सेना के अधिकारियों ने जीडी लिखित परीक्षा की तिथि 28 मार्च तय कर दी है.

जो अभ्यर्थी सेना हॉस्पिटल देहरादून द्वारा मेडिकल फिट हुए थे, उन अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 28 मार्च को देनी होगी. ये परीक्षा नायक भवानी दत्त जोशी जीआरआरसी में तय हुई है. वहीं, गढ़वाल राइफल रेजीमेंट सेंटर के यूनिट हेडक्वार्टर कोटा के अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा किचनर लाइन्स, बीआरओ ग्राउंड में होगी.

पढ़ेंः सेना भर्ती में 1390 में से 410 युवाओं ने पास की दौड़, कल अल्मोड़ा जिले की होगी भर्ती

सेना भर्ती कार्यालय लैंसडौन की परीक्षा में भाग लेने के लिए एडमिट कार्ड 22 मार्च से 24 मार्च तक सेना भर्ती कार्यालय लैंसडाउन में वितरित किए जाएंगे. सभी चयनित अभ्यर्थियों परीक्षा में भाग लेने के लिए परीक्षा स्थल पर 27 मार्च की रात्रि 12:00 बजे तक रिपोर्ट देनी होगी. वहीं, सभी अभ्यर्थियों अपने साथ किल्प बोर्ड, पैन, मास्क और पानी की बोतल साथ लेकर आने के निर्देश दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details