रानीखेत: सेना की ओपन भर्ती रैली के तहत सोमवार को बागेश्वर जिले के युवकों की भर्ती हुई. भर्ती स्थल पर सुबह से ही उम्मीदवार पहुंचने लगे. कुल 1,450 उम्मीदवारों को दौड़ लगाने का मौका मिला, जिसमें से 361 उम्मीदवार ही दौड़ में सफल हो सके. बताया जा रहा है कि एआरओ की तरफ से आयोजित यह भर्ती रैली 10 मार्च तक चलेगी. कुमाऊं के सभी 6 जिलों के उम्मीदवारों को सेना में भर्ती होने का अवसर मिलेगा.
कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र के सोमनाथ मैदान में आयोजित सेना भर्ती रैली के लिए तहसीलवार युवकों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. आज भी बागेश्वर के कपकोट और गरुड़ तहसील के युवकों की भर्ती हुई. भर्ती के लिए 1,700 युवकों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था. 1,450 युवकों ने दौड़ लगाई, जिसमें से 361 उम्मीदवारों ने दौड़ की पहली बाधा पार की. सबसे पहले आवेदन पत्रों और कोरोना की रिपोर्ट देखी गई. उसके बाद शैक्षिक प्रमाण पत्रों की बारीकी से जांच की गई.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: सड़क हादसे में चार लोगों की मौत का मामला, एसडीएम को झेलना पड़ा विरोध