उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रानीखेत: सेना भर्ती में 1,450 युवकों ने लगाई दौड़, 361 ने की पार की पहली बाधा - रानीखेत हिंदी समाचार

कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र के सोमनाथ मैदान में आयोजित सेना भर्ती रैली के लिए तहसीलवार युवकों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. आज करीब 1,450 युवकों ने दौड़ लगाई, जिसमें से 361 उम्मीदवारों ने दौड़ की पहली बाधा पार की.

ranikhet
सोमनाथ मैदान में आयोजित सेना भर्ती रैली

By

Published : Mar 1, 2021, 1:17 PM IST

Updated : Mar 1, 2021, 3:26 PM IST

रानीखेत: सेना की ओपन भर्ती रैली के तहत सोमवार को बागेश्वर जिले के युवकों की भर्ती हुई. भर्ती स्थल पर सुबह से ही उम्मीदवार पहुंचने लगे. कुल 1,450 उम्मीदवारों को दौड़ लगाने का मौका मिला, जिसमें से 361 उम्मीदवार ही दौड़ में सफल हो सके. बताया जा रहा है कि एआरओ की तरफ से आयोजित यह भर्ती रैली 10 मार्च तक चलेगी. कुमाऊं के सभी 6 जिलों के उम्मीदवारों को सेना में भर्ती होने का अवसर मिलेगा.

कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र के सोमनाथ मैदान में आयोजित सेना भर्ती रैली के लिए तहसीलवार युवकों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. आज भी बागेश्वर के कपकोट और गरुड़ तहसील के युवकों की भर्ती हुई. भर्ती के लिए 1,700 युवकों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था. 1,450 युवकों ने दौड़ लगाई, जिसमें से 361 उम्मीदवारों ने दौड़ की पहली बाधा पार की. सबसे पहले आवेदन पत्रों और कोरोना की रिपोर्ट देखी गई. उसके बाद शैक्षिक प्रमाण पत्रों की बारीकी से जांच की गई.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: सड़क हादसे में चार लोगों की मौत का मामला, एसडीएम को झेलना पड़ा विरोध

दौड़ में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों की शारीरिक नाप-जोख का सिलसिला भी देर तक चलता रहा. डायरेक्टर एआरओ कर्नल भूपेंद्र सिंह ने बताया कि भर्ती रैली शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हो रही है. केआरसी और सिविल प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है. सेना के उच्चाधिकारी भी रैली का समय-समय पर निरीक्षण कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मदन कौशिक के करीबी को गुंडागर्दी करना पड़ा भारी, मारपीट में बीजेपी नेता समेत तीन गिरफ्तार

वहीं, सेना की ओपन भर्ती रैली में 2 मार्च को उधम सिंह नगर के काशीपुर, बाजपुर, किच्छा और सितारगंज तहसील के युवा अपनी किस्मत आजमाएंगे. देश सेवा का जज्बा लेकर युवा रानीखेत पहुंच चुके हैं. भर्ती के चलते यहां के बाजारों में काफी चहल-पहल देखने को मिल रही है. शहर के सभी होटल लगभग फुल हैं.

Last Updated : Mar 1, 2021, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details