रानीखेत: सेना भर्ती रैली में पहले दिन जीडी और ट्रेडमैन की भर्ती के लिए सोमनाथ मैदान में दौड़ हुई. जिसमें प्रदेश और अन्य राज्यों के सैनिक आश्रित युवाओं ने भाग लिया. भर्ती रैली में युवाओं की काफी भीड़ देखने को मिली.
गौर हो कि सेना भर्ती के लिए करीब 1500 युवा सोमनाथ मैदान में पहुंचे. परीक्षण के बाद 1125 युवाओं ने सोमनाथ मैदान में दौड़ लगाई. जिसमें 731 युवक दौड़ में सफल रहे. यूनिट हेडक्वार्टर कोटा भर्ती के लिए बड़ी संख्या में सैनिक आश्रित युवक यहां पहुंच रहे हैं. जीडी के लिए 943 युवक दौड़े, जिसमें 629 सफल रहे. ट्रैडमैन के लिए 180 युवाओं में से 104 युवक सफल रहे.