उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रानीखेत: सेना की ओपन भर्ती रैली में 324 युवा दौड़े सबसे तेज - कांडा तहसील

कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र के सोमनाथ मैदान में सेना की ओपन भर्ती रैली चल रही है. शनिवार को बागेश्वर जिले की भर्ती हुई, जिसमें 324 अभ्यर्थी दौड़ में सफल रहे.

Almora Army Open Bharti 2021
Almora Army Open Bharti 2021

By

Published : Feb 27, 2021, 4:11 PM IST

रानीखेत: सेना की ओपन भर्ती रैली के तहत शनिवार को बागेश्वर जिले की भर्ती हुई. भर्ती के लिए सुबह से ही अभ्यर्थियों का पहुंचना शुरू हो गया था. कुल 1320 युवकों को दौड़ लगाने का मौका मिला, जिसमें से 324 अभ्यर्थी दौड़ में सफल रहे. बता दें, एआरओ अल्मोड़ा की तरफ से आयोजित यह भर्ती रैली 10 मार्च तक आयोजित होगी. कुमाऊं के सभी छह जिलों के युवकों को सेना में जाकर देश सेवा का मौका मिलेगा.

कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र के सोमनाथ मैदान में आयोजित भर्ती रैली के लिए तहसीलवार युवकों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. मैदान के गेट पर तड़के ही युवकों का पहुंचना शुरू हो गया था. सबसे पहले आवेदन पत्र और कोरोना रिपोर्ट देखी गई. इसके बाद शैक्षिक प्रमाण पत्रों की बारीकी से जांच की गई. दौड़ में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों की शारीरिक नाप जोख का सिलसिला भी देर तक चलता रहा. डायरेक्टर एआरओ कर्नल भूपेंद्र सिंह ने बताया कि भर्ती रैली शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हो रही है. केआरसी सिविल प्रशासन को पूरा सहयोग मिल रहा है. बता दें, रैली का समय-समय पर सेना के उच्चाधिकारी भी निरीक्षण कर रहे हैं. शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही है.

पढ़ें- हरिद्वार: माघ पूर्णिमा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जानिए क्या है महत्व

एक मार्च को होगी कपकोट और गरुड़ तहसील के युवाओं की भर्ती

सेना की ओपन भर्ती रैली एक मार्च को होगी. बागेश्वर जिले के कपकोट और गरुड़ तहसील के अभ्यर्थी किस्मत आजमाएंगे. प्रशासन ने यहां रंगोली हॉल और कैंट इंटर कॉलेज परिसर में रहने खाने की व्यवस्था की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details