अल्मोड़ा: पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल की जा रही है.अल्मोड़ा पुलिस कार्यालय में तैनात आरक्षी हेमा ऐठानी ने खाली पड़े सरकारी भवन में ऑफ सीजन में मशरूम का सफल उत्पादन कर दिखाया है. हेमा कि यह पहल पुलिस परिवार की महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित कर रही है. पुलिस परिवार की महिलाओं को पुलिस कार्यालय में मशरूम उत्पादन के लिए प्रेरित करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन भी किया गया. जिसमें महिलाओं ने मशरूम उत्पादन के गुर सीखे.
बता दें कि पुलिस कार्यालय में कार्यरत एलआईयू आरक्षी हेमा ऐठानी ने बताया कि प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार की पत्नी अलकनंदा अशोक पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल में जुटी हुई हैं. उन्हीं की प्रेरणा से उन्होंने जिस सरकारी भवन में वह रहती हैं, उसके पास एक अन्य भवन जीर्ण शीर्ण अवस्था मे पड़ा था. उन्होंने इस भवन को उपयोग में लाते हुए मशरूम का उत्पादन शुरू किया. महज 42 दिन में ही उनकी मेहनत रंग लाई. ऑफ सीजन होने के बावजूद उन्होंने मशरूम का उत्पादन कर दिखाया. वह कहती है कि मशरूम उगाने की सलाह उन्होंने बागेश्वर निवासी अपनी बहन ममता मेहता से ली. उनका इरादा है कि उनकी इस पहल से पुलिस परिवार की महिलाएं स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बने. इसी को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन भी किया गया. इसमें महिलाओं को मशरूम उत्पादन के गुर सिखाए गए.