उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रानीखेत चिकित्सालय में 15 अप्रैल से पहले होगी स्थाई फिजीशियन की नियुक्ति - Appointment of permanent physician in Ranikhet hospital before April 15

रानीखेत चिकित्सालय में 15 अप्रैल से पहले स्थाई फिजीशियन की नियुक्ति हो जाएगी. चिकित्सालय में फिलहाल दो दिनों के लिए फिजीशियन बैठेंगे. वहीं नई कलर डाप्लर मशीन व डिजिटल एक्स-रे मशीन चिकित्सालय पहुंच गई है.

ranikhet hospital news
ranikhet hospital news

By

Published : Mar 16, 2021, 9:55 PM IST

रानीखेत: गोविंद सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय में विभिन्न समस्याओं और अव्यवस्थाओं को लेकर विधायक करन माहरा तथा ब्लाॅक प्रमुख हीरा रावत के नेतृत्व में चल रहा धरना मंगलवार को समाप्त हो गया.

विधायक करन माहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी से वार्ता के बाद धरना समाप्त किया गया. उन्होंने बताया कि चिकित्सालय में कलर डाप्लर मशीन, डिजिटल एक्स-रे पहुंच गये हैं. फिलहाल फिजीशियन की व्यवस्था की जा रही है. फिजीशियन सप्ताह में दो बार चिकित्सालय आयेंगे. 15 अप्रैल से पहले रानीखेत चिकित्सालय में स्थाई फिजीशियन की स्थाई नियुक्ति हो जायेगी. साथ ही विधायक करन माहरा ने बताया कि उन्होंने अस्पताल में अपनी विधायक निधि व प्रयासों से टयूब वेल, व्हील चेयर, शेड तथा पेयजल की व्यवस्था की है.

ये भी पढ़ेंःतीरथ सरकार ने कैबिनेट मंत्रियों को बांटे विभाग, जानें किसे क्या मिला

वहीं, ब्लाॅक प्रमुख हीरा रावत ने कहा कि फिजीशियन की नियुक्ति से रानीखेत नगर ही नहीं, बल्कि इसका लाभ दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों को भी मिलेगा. उन्हें अस्पताल में ही सभी सुविधा मिल सकेंगी. इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष महेश आर्या, नगर अध्यक्ष उमेश भट्ट, मंडल अध्यक्ष गोपाल देव, भगवंत नेगी, राजू माहरा आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details