अल्मोड़ा:जिले में एक दूसरे समुदाय के युवक द्वारा फेसबुक पर सेना के खिलाफ टिप्पड़ी लिखने का मामला सामने आया है. जिसके बाद बजरंग दल ने युवक के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुये आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
मामले की सूचना मिलते ही हिंदुत्ववादी संगठन के लोगों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही आरोपी के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा.
बजरंग दल के जिलाध्यक्ष मंगल सिंह का कहना है कि आज जहां पूरा देश जवानों की शहादत के गम में डूबा हुआ है. वहीं कुछ लोग देश की सेना के खिलाफ बात कह रहे हैं. जो बेहद निंदनीय और देशद्रोही कृत्य है. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ तुरंत देशद्रोह के तहत कार्रवाई होनी चाहिए.
वहीं इस पूरे मामले में जिला एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा का कहना है कि सैनिकों के खिलाफ टिप्पड़ी लिखने वाले युवक को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी किसी भी प्रकार की टिप्पणियां लिखने से इंकार कर रहा है. पुलिस जांच में जुटी है. आरोपी के दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.