उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमेश्वर में राजकीय शिक्षक संघ का वार्षिक अधिवेशन संपन्न, शंकर सिंह भैसोड़ा बने अध्यक्ष - President Shankar Singh Bhaisoda

राजकीय शिक्षक संघ की ताकुला इकाई का वार्षिक अधिवेशन बीआरसी सोमेश्वर में संपन्न हुआ. इसमें शिक्षकों और शिक्षा से जुड़ी तमाम समस्याओं पर चर्चा हुई. साथ ही संघ की नई कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ. शंकर सिंह भैसोड़ा को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया. नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ भी दिलाई गई.

annual session of state teachers association
राजकीय शिक्षक संघ का वार्षिक अधिवेशन

By

Published : May 28, 2022, 8:44 AM IST

सोमेश्वर:राजकीय शिक्षक संघ विकासखंड ताकुला का वार्षिक अधिवेशन ब्लॉक संसाधन केंद्र सोमेश्वर में संपन्न हुआ. अधिवेशन का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस मौके पर शिक्षकों तथा शिक्षा से जुड़ी अनेक समस्याओं पर चर्चा की गई. साथ ही संघ की नई कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें शंकर सिंह भैसोड़ा (President Shankar Singh Bhaisoda) को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया.

राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री कैलाश डोलिया ने शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. जिला उपाध्यक्ष कुलदीप जोशी ने संघ द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी. जबकि जिला महामंत्री भूपाल चिल्वाल ने पुरानी पेंशन पद्धति बहाल करने सहित अन्य समस्याओं को उठाया. इसके अलावा अधिवेशन में विद्यालय कोटिकरण, प्रवक्ता मेडिकल, सीसीएल तथा गोल्डन कार्ड की विसंगतियां दूर करने के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया गया. इस मौके पर विकासखंड के 19 माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया.

राजकीय शिक्षक संघ ब्लॉक ताकुला की कार्यकारिणी का गठन:सोमेश्वर विकासखंड ताकुला के राजकीय शिक्षक संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. जिसमें अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज सलोंज के शिक्षक शंकर सिंह भैसोड़ा को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया. इसके अलावा रमेश सिंह रावत उपाध्यक्ष, मिथिलेश सैनी महिला उपाध्यक्ष, प्रमोद मेहरा महामंत्री, संतोष कांडपाल संयुक्त मंत्री एवं अंकित जोशी कोषाध्यक्ष चुने गए.
पढ़ें- कैसे होगा बजट सत्र ?, 7 जून से गैरसैंण में सेशन, 10 को दून में राज्यसभा की वोटिंग !

शिक्षक संघ की कार्यकारिणी का चुनाव राजकीय इंटर कॉलेज भूलखर्कवाल गांव के प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह बजेठा एवं राउमावि लखनाड़ी के प्रधानाचार्य कमान सिंह खड़ायत की मौजूदगी में संपन्न हुए. उन्होंने नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ भी दिलाई. पदाधिकारियों ने शिक्षकों और शिक्षा से जुड़ी समस्याओं के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया. इस मौके पर विकासखंड के सभी माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details