सोमेश्वर: कोरोना महामारी के चलते राजकीय महाविद्यालय सोमेश्वर की वार्षिक पत्रिका 'कौशिकी एक जीवनधारा' का विमोचन जिले में न होकर आज उच्च शिक्षा निदेशालय हल्द्वानी में किया गया. इस दौरान उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. कुमकुम रौतेला ने पत्रिका को महाविद्यालय में प्रतिभाओं को निखारने में मील का पत्थर बताया.
गुरुवार को हुकुम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय सोमेश्वर की वार्षिक पत्रिका 'कौशिकी एक जीवनधारा' का विमोचन समारोह उच्च शिक्षा निदेशालय गौलापार हल्द्वानी में एक सूक्ष्म कार्यक्रम के तहत सम्पन्न हुआ. पत्रिका का विमोचन डॉ. बीएस बिष्ट उपाध्यक्ष उच्च शिक्षा उन्नयन समिति, डॉ. कुमकुम रौतेला निदेशक उच्च शिक्षा और प्राचार्य डॉ. अर्चना साह ने संयुक्त रूप से किया गया. डॉ. बीएस बिष्ट ने पत्रिका प्रकाशन के अवसर पर महाविद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं के मौलिक विचारों के संकलन को पत्रिका में प्रकाशित करना महाविद्यालय की एक बड़ी उपलब्धि है.