उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'कौशिकी एक जीवनधारा' वार्षिक पत्रिका का विमोचन, उच्च शिक्षा निदेशक रहे मौजूद - someshwar news today

कोरोना महामारी के चलते आज उच्च शिक्षा निदेशालय हल्द्वानी में राजकीय महाविद्यालय सोमेश्वर की वार्षिक पत्रिका 'कौशिकी एक जीवनधारा' का विमोचन किया गया. कार्यक्रम में उपाध्यक्ष उच्च शिक्षा और निदेशक भी मौजूद रहे.

someshwar news
वार्षिक पत्रिका का विमोचन.

By

Published : Jul 30, 2020, 5:19 PM IST

Updated : Jul 30, 2020, 5:40 PM IST

सोमेश्वर: कोरोना महामारी के चलते राजकीय महाविद्यालय सोमेश्वर की वार्षिक पत्रिका 'कौशिकी एक जीवनधारा' का विमोचन जिले में न होकर आज उच्च शिक्षा निदेशालय हल्द्वानी में किया गया. इस दौरान उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. कुमकुम रौतेला ने पत्रिका को महाविद्यालय में प्रतिभाओं को निखारने में मील का पत्थर बताया.

गुरुवार को हुकुम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय सोमेश्वर की वार्षिक पत्रिका 'कौशिकी एक जीवनधारा' का विमोचन समारोह उच्च शिक्षा निदेशालय गौलापार हल्द्वानी में एक सूक्ष्म कार्यक्रम के तहत सम्पन्न हुआ. पत्रिका का विमोचन डॉ. बीएस बिष्ट उपाध्यक्ष उच्च शिक्षा उन्नयन समिति, डॉ. कुमकुम रौतेला निदेशक उच्च शिक्षा और प्राचार्य डॉ. अर्चना साह ने संयुक्त रूप से किया गया. डॉ. बीएस बिष्ट ने पत्रिका प्रकाशन के अवसर पर महाविद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं के मौलिक विचारों के संकलन को पत्रिका में प्रकाशित करना महाविद्यालय की एक बड़ी उपलब्धि है.

ये भी पढ़ें:हल्द्वानी: बारिश से खराब हो रही सब्जियां, दामों में जबरदस्त उछाल

वहीं, निदेशक कुमकुम रौतेला ने महाविद्यालय परिवार और छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों की प्रतिभा को निखारने का कार्य महाविद्यालय द्वारा किया गया है. जिसके लिए प्राचार्य एवं संपादक मंडल बधाई के पात्र हैं. कार्यक्रम का संचालन डॉ. सीपी वर्मा द्वारा किया गया. कार्यक्रम में प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना प्रधान संपादक ने सभी अतिथियों का पत्रिका के विमोचन हेतु आभार जताया. इस मौके पर उप निदेशक डॉ. बीएस बनकोटी सहायक निदेशक, डॉ. एचएस नयाल, डॉ. एएस उनियाल, डॉ. एलपी वर्मा आदि मौजूद रहे.

Last Updated : Jul 30, 2020, 5:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details